कोरोना के अब तक कुल 298 मामले। आज 53 पॉजिटिव
देहरादून। आज उत्तराखंड में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए है। दोपहर 3 बजे के जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना के कुल मरीज 298 हो गए है। जिसमें से 56 मरीज स्वस्थ हो गए है। लेकिन 238 एक्टिव केस होने के साथ ही 3 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं।आज मिले कोरोना पॉजिटिव में सर्वाधिक 32 मामले नैनीताल जनपद से ही पाए गए हैं। यह सभी लोग बाहर से आए हैं। आज पाए गए संक्रमितों में 32 नैनीताल जनपद से, अल्मोड़ा से पांच, चमोली से तीन, एक चंपावत से, सात देहरादून से, एक पौड़ी से, तीन टिहरी गढ़वाल से और एक कोरोना संक्रमित ऊधमसिंहनगर से पाया गया है।
इस प्रकार अब प्रदेश में कुल मामले 298 हो चुके हैं, जिनमें से 56 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और अब 238 एक्टिव मामले विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। तीन संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि उनकी मौत कोरोना से नहीं हुई बताई जा रही है। अब तक कुल 16640 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 943 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आई, जबकि अभी भी 3023 सेंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। आज 1120 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।