खुलासा: वन विभाग की नाक के नीचे धड़ल्ले से काटे जा रहे अवैध रूप से पेड़

वन विभाग की नाक के नीचे धड़ल्ले से काटे जा रहे अवैध रूप से पेड़

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। वन विभाग के लापरवाही के चलते कोटद्वार में दिनों दिन लकडी माफियाओं की हिम्मत बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन जारी होते ही मानो वन विभाग ने भी ड्यूटी देना लगता है बंद ही कर दिया। कोटद्वार रेंज के अंतर्गत फायर ब्रिगेड के समीप लकड़ी माफियाओं ने शीशम, सिंबल सहित कुछ कुंजू और पापड़ी के पेड़ धराशाई कर दिए। फायर ब्रिगेड के समीप के वार्ड नंबर एक में लकड़ी माफियाओं के इस कारनामे ने वन विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।इसके साथ ही मानपुर के समृद्धि नाप कैसे कुछ पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है। मीडिया में चली खबरों के बाद वन विभाग ने क्रश वार्ड नंबर एक में काटे गए पेड़ों पर ठेकेदार और भूस्वामी पर जुर्माना तो लगाया है। परंतु केवल कुंजू के पेड़ों पर ही जुर्माना लगा है। जबकि वहां पर शीशम के पेड़ भी मौजूद थे और सिंबल प्रजाति का पेड़ भी मौजूद था। कोटद्वार रेंज के रेंजर जब इस संबंध में पूछा गया तो वह बौखला गए और किसी भी ऐसी घटना से इंकार करने लगे सामान्य पर उनके द्वारा बताए जा रहे हैं।