चौकी प्रभारी के बिछाए जाल में फंसा शातिर तस्कर

चौकी प्रभारी के बिछाए जाल में फंसा शातिर तस्कर

– तीन लाख की स्मैक बरामद, तस्कर का सगा भाई मौके से फरार
– पुलिस ने एक लाख 51 हजार की नगदी भी की बरामद

विकासनगर। बुधवार को मुखबिर खास द्वारा चौकी डाकपत्थर पर सूचना दी गई कि, अभी हाल ही में जीवनगढ़ से जो फ्रीज चोरी हुआ है, उस दिन रात्रि को उसने घटनास्थल पर रब्बानी व शबान को देखा है। सम्भवतः चोरी उन्ही के द्वारा की गयी है। दोनों ही स्मैक पीने के आदी है तथा रोज सुबह के समय इन्तजार उर्फ जादू व कौशर के घर स्मैक लेने के लिए जाते है। ये दोनो अभी भी सुबह इनके यहाँ स्मैक लेते हुए मिल सकते हैं। जिस पर चौकी प्रभारी डाकपत्थर उपनिरीक्षक मुकेश कुमार व उ0नि0 रतन सिंह मय कर्म0गणों के मुखबीर खास के बताये स्थान पर प्राइवेट वाहन से गये तो, जीवनगढ़ जाने वाले रास्ते पर दो लड़के खड़े दिखायी दिये, जो पुलिस टीम को देखकर एकदम से भागने लगे। जिनमे से एक व्यक्ति इन्तजार उर्फ जादू पुत्र सलीम निवासी जीवनगढ़ विकासनगर जनपद देहरादून को पकड़ लिया।

                                 चौकी प्रभारी मुकेश कुमार

जिसके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि, मेरे पास स्मैक है जिस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय विकासनगर को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा मौके पर आना बताया गया व दूसरा व्यक्ति मौके से भागा जिसका पीछा करने पर उसके द्वारा हाथ में पकड़ी पन्नी को छोड़कर भाग गया। जिसके सम्बन्ध में पकड़े गये व्यक्ति से पूछा तो उसने भागने वाले व्यक्ति का नाम अपने भाई कौशर पुत्र सलीम निवासी उपरोक्त बताया। सख्ती से पूछने पर पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि, हम दोनो भाई है तथा दोनों मिलकर स्मैक बेचने व पीने का कारोबार करते हैं। आज इस स्मैक को रामपुर व सेलाकुई में बेचकर हमें फिर स्मैक खरीदने बरेली जाना था।

वहीं मौके पर क्षेत्राधिकारी महोदय विकासनगर आये जिनके द्वारा पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी ली गयी तो पकड़े गये व्यक्ति इन्तजार उर्फ जादू के कब्जे से 28.11 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ व फरार व्यक्ति कौशर के द्वारा छोड़ी गयी पन्नी से 1,51,000 (एक लाख इक्यावन हजार) रुपये बरामद हुए। जिनके सम्बन्ध में पूछा तो बताया कि, हम दोनों भाई मिलकर स्मैक का कारोबार करते हैं। अभी कुछ समय पहले हम दोनों गाँव के ही अनीश पुत्र सलीम की सब्जी की गाड़ी में रामपुर उ0प्र0 गये थे, जहाँ से किसी चाचा नाम के व्यक्ति से स्मैक लेकर वापस आये थे।जिसे बेचकर हम दोनो भाईयों ने ये पैसे अर्जित किये थे, जिसे लेकर आज हम फिर स्मैक लेने के लिए चोरी छिपे बरेली जा रहे थे। “बरेली मे चाचा नाम के व्यक्ति से स्मैक लेनी थी। चाचा नाम का व्यक्ति कौशर के साथ पूर्व में जेल में रहा था, वहीं कौशर की उसके साथ जान पहचान हुई थी।पकड़े गये व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसे मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता

इन्तजार पुत्र सलीम निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर जनपद देहरादून, उम्र 28 वर्ष।

बरामदगी का विवरण

28.11 gm मादक पदार्थ स्मैक कीमत करीब 03 लाख रुपये। एक लाख, इक्यावन हजार रुपये नकद ।

पुलिस टीम

1. उ0नि0 मुकेश कुमार, चौकी प्रभारी डाकपत्थर विकासनगर।
2. उ0नि0 रतन सिंह बिष्ट, चौकी डाकपत्थर विकासनगर।
3. का0 680 धर्मेन्द्र कोतवाली विकासनगर
4. का0 1132 सचिन कुमार, कोतवाली विकासनगर

आपराधिक इतिहास अभियुक्त इन्तजार उर्फ जादू

1. मु0अ0सं0-03/17 धारा 25/4 शस्त्र अधि0
2. मु0अ0सं0-98/17, धारा 380/411 भादवि
3. मु0अ0सं0-130/17 धारा 380/411 भादवि
4. मु0अ0सं0-325/17, धारा 110G CrPC,
5-मु0अ0सं0- 388/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट,