सरकारी आदेशों की अवहेलना कर लगाया हाट बाजार
रिपोर्ट- अमर सिंह कश्यप
देहरादून। नावेल कोरोना वायरस ने जहां एक ओर देश, शासन-प्रशासन और जनता की नींद उड़ा रखी है। वहीं पोंटा साहिब के निकट कुल्हाल में सारे नियम कायदे तोड़कर हाट बाजार पुलिस चौकी के ठीक सामने सजाया गया है। जहां कुल्हाल चौकी की पुलिस मूकदर्शक बनकर बाजार में महंगे दामों पर बिक रही फल सब्जियों तथा अन्य सामानों की बिक्री देखती रही। ऐसे में यदि संक्रमण फैलता है तो उसकी जिम्मेदारी आखिर किसकी होगी?
थोड़े से लालच के लिए इतने बड़े क्षेत्र की जनता का जीवन दांव पर लगाया जा रहा है। ठेकेदार व ग्राम प्रधान अपने थोड़े से फायदा के लिए जनता का जीवन खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे में दोषी किसको माना जाए? यह सतर्कता पर एक प्रश्न चिन्ह है। क्योंकि पुलिस चौकी के ठीक सामने हाट बाजार लगाया गया है। डीएम और शासन-प्रशासन के आदेश के बावजूद 50 लोगों से अधिक इकट्ठा होने पर कुल्हाल पुलिस द्वारा कार्रवाई न करना एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है।