उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ ने किया सचिवालय कूच
देहरादून। बीते कुछ समय पूर्व फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के पेपर लीक होने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के बयान के बाद जिसमें उन्होंने कहा कि, परीक्षा रद्द नहीं होगी उसके बाद से ही सभी अभ्यर्थी परीक्षा दोबारा करवाने की मांग को लेकर अड़े हैं। बता दें कि, जिसके चलते उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ ने आज सचिवालय कूच किया। जिसमें हजारों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने सचिवालय का घेराव किया। साथ ही यह भी मांग रखी की परीक्षा दोबारा कराई जानी चाहिए।
जिससे वर्षों से मेहनत कर रहे छात्रों के साथ न्याय हो सके। लेकिन अभी चयन आयोग की तरफ से आधिकारिक तौर पर परीक्षा दोबारा करवाने पर कोई बात नहीं कही गई है। छात्रों का कहना है कि, चयन आयोग सिर्फ कुछ केंद्रों पर दोबारा परीक्षा करवाने की बात कह रहा है। जो कि सरासर गलत है। साथ ही उन्होंने इस मामले में कहा कि, अगर फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती की परीक्षा दोबारा नहीं करवाई गई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।