गांव के बीचो-बीच बने मानकों के विपरीत भंडारण में ट्रैक्टर और डंपर की आवाजाही से ग्रामीण दुखी

गांव के बीचो-बीच बने मानकों के विपरीत भंडारण में ट्रैक्टर और डंपर की आवाजाही से ग्रामीण दुखी

– ग्रामीणों के विरोध के बावजूद खनन भंडारण जारी

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 3 क्षेत्रान्तर्गत सनेह मल्ली मे भंडारण करने वाले खनन कारोबारियों ने ग्रामीणों के विरोध के बावजूद खनन भंडारण शुरू कर दिया। जिसके विरोध में गत दिवस शुक्रवार को ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को खनन भंडारण के खिलाफ ज्ञापन दिया। ग्रामीणों का कहना है कि, खनन भंडारण में यूपी क्षेत्रान्तर्गत नदियों से रात के 2:00 बजे के बाद भंडारण में ट्रैक्टरों का तांता लगना शुरू हो गया। जिसके चलते ग्रामीणों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है।

ग्रामीणों के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। ट्रैक्टरों और डंपरों की आवाज से ग्रामीण काफी दुखी हैं। एक तरफ धान की फसल लगाई जा रही है, जिसमें किसान सुबह से शाम तक हार तोड़ मेहनत कर रहा है। जब शाम को खेतों से लौटकर घर में सुकून की नींद सोना चाहता है तो गांव के बीचो-बीच बने मानकों के विपरीत भंडारण में ट्रैक्टर और डंपर की आवाजाही से ग्रामीणों की नींद में खलल भी पड़ रहा है।

यही नहीं ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें डंपर और ट्रैक्टर के योग्य नहीं है। डंपर और ट्रैक्टर चलने से ग्रामीण सड़कों को भी भारी क्षति पहुंचनी शुरू हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि, अगर भंडारण बंद नहीं किया गया तो उन्हें उग्र आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में पूर्व सैनिक गोपाल ज़ख्मोला, पूर्व प्रधान और बीडीसी मेंबर बृजेंद्र सिंह नेगी, जितेंद्र नेगी, सहित कई ग्रामीण महिलाएं और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।