वार्ड 27 के लोग भंडारण के खिलाफ मुखर। दिया अल्टीमेटम

वार्ड 27 के लोग भंडारण के खिलाफ मुखर। दिया अल्टीमेटम

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नं- 27 के पार्षद कमल नेगी ने प्रशासन पर खनन माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है। शनिवार को प्रेस के माध्यम से प्रशासन के संज्ञान में लाने के लिए दी गई सूचना से अवगत कराया कि, प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद उनके वार्ड- 27 में न तो भंडारण रुका और न ही खनन।

खनन भंडारण आबादी के समीप होने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड पार्षद कमल सिंह नेगी ने बताया कि, अगर रविवार तक भंडारण बंद नहीं हुआ तो वे अपने वार्ड की जनता के साथ सोमवार को खानिज भण्डारण स्थल पर‌ धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर अमन नेगी, प्रतिभा असवाल, गणेश चंद्र, विमला देवी, लक्ष्मी देवी, राकेश कुमार, संतराम, विकास जुयाल, ममता, प्रेमलता आदि मौजूद रहे।