तीन जगह से तीन शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे। 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद

तीन जगह से तीन शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे। 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद

रिपोर्ट- सलमान मलिक
लकसर कोतवाली क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस क्षेत्राधिकारी लकसर व कोतवाली प्रभारी हेमेंद्र सिंह नेगी के दिशा निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में तीन व्यक्तियों को अलग-अलग जगह से अवैध कच्ची शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया हैं। जानकारी के अनुसार पता चला कि, लक्सर क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा जोरों से चल रहा है। जिसकी धरपकड़ हेतु समय-समय पर लक्सर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाता है।

शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति अवैध कच्ची शराब लेकर कहीं बेचने जा रहे हैं, जिस पर बाजार चौकी प्रभारी अशोक कश्यप, उपनिरीक्षक संजय रावत, कांस्टेबल गंगा सिंह, नारायण सिंह, अवनीश सिंह, ने मुखबिर के बताए गए स्थान की घेराबंदी की, जिसमें दो व्यक्ति हाथों में जैरी कैन लेकर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की तो दोनों युवक पुलिस को देख भागने लगे, जिनका पीछा कर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बाबूराम पुत्र कबूल सिंह ग्राम मोहम्मदपुर बुजुर्ग व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राजबीर पुत्र परमा ग्राम मोहम्मदपुर बुजुर्ग बताया। पकड़े गए दोनों व्यक्ति के पास से पुलिस को दस-दस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, वहीं तीसरे व्यक्ति से भी पुलिस को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक परिवहन में लिप्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम संदीप पुत्र मुल्कीराम निवासी रायपुर दरेडा बताय। पकड़े गए तीनों व्यक्तियों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय के सामने पेश किया।