कालीमठ के जिला पँचायत सदस्य विनोद राणा ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच ग्रामीणों का बाँटा दर्द
रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। कालीमठ क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा पिछले कई दिनों से एक-एक कर आपदाग्रस्त गांव तक पहुंच रहे है। 42 किमी पैदल चलकर उन्होंने ग्रमीणों की समस्याएं सुनने के साथ ही मौके पर ही अधिकारियों से बात कर हल करने को कहा। चार दिवसीय कालीमठ घाटी के भ्रमण कार्यक्रम में कालीमठ, कविला, कोटमा, खोनु, जालभल्ला, तल्ला, चौनादि, भजेटा, चिलौण्ड, स्यांसुगढ़, ब्युखि, कुंणजेठि आदि गाँवो में लोगों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
राणा ने कहा कि, जल्द लोगो के मुआवजे, क्षतिग्रस्त मकानों, मोटर मार्ग की जीर्ण शीर्ण स्थिति, बिजली और क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं व क्षतिग्रस्त कृषि भूमि के सुधाकरण के लिए जिला प्रशासन से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कई विभागीय अधिकारियों से मौके पर ही बात कर गंभीरता कार्यवाही को कहा।
विनोद राणा ने बताया कि, आपदा से कालीमठ मार्ग के मदमहेश्वर और कालीमठ दोनों घाटी बहुत प्रभावित हुई है। आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील कालीमठ वार्ड के लिए वो अलग से बजट की माँग करेंगे। क्षेत्र भ्रमण में प्रधान कालीमठ गजपाल राणा, आशा सती, अरविंद राणा, त्रिलोक रावत, मुलायम सिंह तिन्दौरी, मोहन राणा, राकेश रावत, सुर्दशन राणा, दिलबर रावत सहित सभी प्रधान मौजूद थे। साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश राणा, सोमेश्वरी भट्ट, बलबीर रावत, भरत भट्ट सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।