रेस्टोरेंट और क्वारंटीन सेंटर चल रहे साथ-साथ। संक्रमण की आशंका
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार/भाबर। भाबर क्षेत्र के वार्ड न० 39 झण्डी चौड़ पूर्वी उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के पास स्थित महादेव रेस्टोरेंट से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। आसपास के लोगो ने बताया कि, रेस्टोरेंट के मालिक द्वारा तीन कमरो को बाहर से आ रहे लोगो को क्वारंटाइन के लिए दिया है। लेकिन उन्ही कमरो में से एक कमरे में मकान मालिक का रेस्टोरेंट चल रहा है। स्थानीय लोगो ने बताया कि, कलालघाटी पुलिस चौकी और क्षेत्रीय पार्षद को सुचना दी है। लेकिन अभी तक कोई इस रेस्टोरेंट का जायजा लेने नही पहुंचा।
जिस कारण अभी तक मकान मालिक का रेस्टोरेंट चल रहा है। यदि मकान में रह रहे क्वारंटाइन परिवारो में किसी में भी कोविड 19 के लक्षण पाये गए तो इसका खामियाजा पुरे कोटद्वार भाबर को भुगतना पढ़ सकता है। वहीं वार्ड पार्षद रोहणी देवी ने बताया कि, रेस्टोरेंट की शिकायत बार-बार स्थानीय लोगो के द्वारा दी जा रही थी, जिस पर उन्होंने नोडल अधिकारी और कलालघाटी पुलिस चौकी को सुचना दे दी है।
अभी कुछ दिन पहले कोटद्वार में एक कपड़े व्यापारी के माँ बेटे में कोरोना की पुष्टि हुई। जिससे पुरे कोटद्वार शहर और प्रशासन में हड़कम्प मच गया। जिस कारण व्यापारी के गोविंदनगर निवासी होने के चलते पुरे गोविंदनगर क्षेत्र को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया। जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना जेसी महामारी से लड़ रहा है लेकिन कुछ लोग चन्द पेसो की खातिर कोरोना जेसी महामारी को दावात देने में तुले हुए है। वहीं कलालघाटी चौकी इंचार्ज सन्दीप शर्मा ने बताया कि, मामला संज्ञान में आया है। जिसपर मकान मालिक को हिदायत दे दी गई है और रेस्टोरेंट को बन्द करवा दिया गया है।