लोनिवि के कार्य आम जनता के लिए बने दिक्कत
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार/भाबर। नगर निगम कोटद्वार के भाबर क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 39 झण्डी चौड़ पूर्वी में लोक निर्माण विभाग ने अच्छी खासी आरसीसी मार्गो को तोड़कर, क्षेत्रवासियों को ठोकर खाने के लिए छोड़ दिया। बता दें कि, चार माह पूर्व विधायक निधि और मण्डी समिति के द्वारा बनाई सड़को को इस लिए तोड़ दिया गया क्योंकि इन मार्गो को पीडब्लूडी के द्वारा तारकोल से बनवायी जानी थी लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में मानको की अनदेखी की जा रही थी, जिस पर ठेकेदार की शिकायत सीएम पोर्टल पर की गई थी। जिस कारण तत्काल उच्च अधिकारीयो द्वारा ठेकेदार के किये गए कार्य की गुणवत्ता जाँच की गई। जिस पर ठेकेदार को मानको के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। लेकिन ठेकेदार ने काम बन्द कर दिया।
बता दें कि, चार माह बाद भी सड़क का डामरीकरण नही हो पाया। वहीं समाजसेवी सुरेश चन्द्र का कहना है कि, वार्ड में सड़क निर्माण न होने के कारण लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन रास्तो से आने जाने वाले चोटिल हो रहे है। कई स्थानों पर लोनिवि द्वारा सिंचाई नहरे भी तोड़ी गई है, जिससे कास्तकारों की खेती पर भी असर पड़ रहा है।
पार्षद रोहणी देवी का कहना है कि, बरसात सर पर है। लेकिन अभी तक लोनिवि ने इन मार्गो के निर्माण पर ध्यान नही दिया है। बरसात लगने पर इन सड़को पर कीचड़ हो जायेगा जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जल्द ही इन सड़को पर लोनिवि की निर्माण कार्य चालू करवा देना चाहिए। पार्षद रोहणी देवी ने यह भी बताया कि, लोनिवि जल्द ही निर्माण कार्य आरम्भ नही करता तो क्षेत्रीय लोगो के साथ लोनिवि के खिलाफ तहसील में धरना देंगे। वहीं ए.ई सुदेश कुमार ने बताया कि, लेबर न होने के कारण सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ नही करवाया जा सका। जल्द ही इन मार्गो का काम शुरू करवा दिया जायेगा।