बिग ब्रेकिंग: CBSE ने जारी किया CTET 2026 का नोटिफिकेशन, आवेदन शुरू

CBSE ने जारी किया CTET 2026 का नोटिफिकेशन, आवेदन शुरू

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2026 का नोटिफिकेशन 24 अक्टूबर 2025 को जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 8 फरवरी 2025 को होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा का उद्देश्य और विवरण

CTET का आयोजन क्लास I से VIII तक के शिक्षकों की योग्यता सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है।

  • परीक्षा मोड: ऑफ़लाइन (OMR आधारित)
  • अवधि: 2.5 घंटे प्रति पेपर
  • सर्टिफिकेट वैधता: आजीवन
  • अधिकृत वेबसाइट: ctet.nic.in

शैक्षणिक योग्यता

  • प्राथमिक शिक्षक (Level-I / PRT): 12वीं पास + डिप्लोमा इन एजुकेशन (D.Ed./JBT)
  • माध्यमिक शिक्षक (Level-II / TGT): स्नातक + बी.एड/बी.एल.एड

आयु सीमा और आवेदन शुल्क

  • आयु सीमा: कोई भी आयु सीमा नहीं

आवेदन शुल्क:

  • श्रेणी केवल पेपर I पेपर I & II दोनों
  • Gen/OBC (NCL) ₹1000 ₹1200
  • SC/ST/PwD ₹500 ₹600

परीक्षा पैटर्न

Paper I – Classes I to V (Primary Teacher)

  • बाल विकास और शिक्षाशास्त्र: 30 प्रश्न / 30 अंक
  • भाषा I: 30 प्रश्न / 30 अंक
  • भाषा II: 30 प्रश्न / 30 अंक
  • गणित: 30 प्रश्न / 30 अंक
  • पर्यावरण अध्ययन: 30 प्रश्न / 30 अंक
  • कुल: 150 प्रश्न / 150 अंक

Paper II – Classes VI to VIII (Elementary Teacher)

  • बाल विकास और शिक्षाशास्त्र: 30 प्रश्न / 30 अंक
  • भाषा I: 30 प्रश्न / 30 अंक
  • भाषा II: 30 प्रश्न / 30 अंक
  • गणित और विज्ञान OR सामाजिक अध्ययन/सोशल साइंस: 60 प्रश्न / 60 अंक
  • कुल: 150 प्रश्न / 150 अंक
  • नोट: नकारात्मक अंकन नहीं, न्यूनतम योग्यता 60% (90/150)। SC/ST/OBC/PwD के लिए छूट।

कैसे करें आवेदन

  • नोटिफिकेशन की पूरी जानकारी चेक करें।
  • CTET की वेबसाइट पर जाकर “Apply Online” पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क जमा करें और सबमिट करें।
  • आवेदन का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण लिंक:

Links

CTET Notification Online Form StartUpdate Soon
CTET Notification Online Form EndUpdate Soon
Exam Date8 Febuary 2025
CTET NotificationClick here
CTET 2026 Apply OnlineClick Here
Official Websitehttps://ctet.nic.in/