उत्तराखंड में रिश्तों का कत्ल। हल्द्वानी में पत्नी की हत्या, हरिद्वार में प्रेमिका को जलाया
देहरादून। उत्तराखंड में दो अलग-अलग जिलों से ऐसी वारदातें सामने आई हैं जिन्होंने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। एक तरफ हल्द्वानी में जमानत पर बाहर आए पति ने शक के चलते पत्नी की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी, तो दूसरी तरफ हरिद्वार में लव ट्राएंगल के चलते एक महिला को गला घोंटकर जिंदा जला दिया गया। दोनों ही मामलों ने प्रदेश में सनसनी फैला दी है।
हल्द्वानी: पत्नी पर शक ने ले ली जान
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के 13 बीघा इलाके में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक वारदात हुई।
35 वर्षीय शाहीन को उसके ही पति इंतज़ार ने शक के चलते घर के बाहर रखी ईंट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के मुताबिक, इंतज़ार को पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी बात को लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता था। घटना के दिन झगड़ा इतना बढ़ गया कि इंतज़ार ने ईंट से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पड़ोसियों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
जांच में पता चला कि इंतज़ार पहले एक रेप केस में जेल जा चुका था और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
हरिद्वार: प्रेमिका की हत्या के बाद शव को जला डाला
दूसरी वारदात हरिद्वार जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र की है, जहां 18 अक्टूबर को गाजीवाली इलाके में एक खाली प्लॉट में अज्ञात महिला का अधजला शव मिला था।
मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान काशीपुर निवासी सीमा खातून के रूप में हुई है। आरोपी सलमान का उससे प्रेम संबंध था, लेकिन वह किसी और से शादी करना चाहता था। सीमा इस बात को लेकर नाराज थी और बार-बार झगड़ा व पैसों की मांग करती थी।
17 अक्टूबर की शाम झगड़े के दौरान सलमान ने अपनी महिला साथी के साथ मिलकर सीमा का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ट्रक में रखकर श्यामपुर लाकर डीजल डालकर जला दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रक और डीजल जरीकेन बरामद कर लिया है।
प्रदेश में बढ़ते घरेलू और संबंध आधारित अपराधों पर चिंता
दोनों घटनाएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि घरेलू हिंसा और संबंधों में अविश्वास से जुड़े अपराध प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं।
जहां हल्द्वानी में शक ने एक परिवार उजाड़ दिया, वहीं हरिद्वार में प्यार का अंधा जुनून एक युवती की जान ले गया। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जांच जारी है।

