बिग ब्रेकिंग: 10 साल की प्रेम कहानी को मिला अंजाम, नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस सुरक्षा में होगी शादी

10 साल की प्रेम कहानी को मिला अंजाम, नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस सुरक्षा में होगी शादी

नैनीताल। दस साल से चल रही एक प्रेम कहानी को आखिरकार मंज़िल मिल गई है। नैनीताल हाईकोर्ट ने उधम सिंह नगर के युवक और हरियाणा की युवती की शादी पुलिस सुरक्षा में कराने का आदेश दिया है। कोर्ट ने साफ कहा कि विवाह के दौरान किसी भी तरह की रुकावट न आए, इसके लिए पुलिस पूरी सुरक्षा व्यवस्था करेगी।

कोर्ट में पेश हुआ प्रेमी युगल

मामला तब सामने आया जब युवक ने याचिका दाखिल कर कहा कि उसकी प्रेमिका को हरियाणा में परिजन नजरबंद कर रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर युवती को यमुनानगर पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया। युवक खुद व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में मौजूद था।

प्रेमिका का साफ बयान – “मैं शादी करना चाहती हूं”

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने युवती से पूछा कि क्या वह अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है। इस पर युवती ने कहा कि वह दस साल से अपने प्रेमी को जानती है और उसी से विवाह करना चाहती है। उसने साफ कहा कि अब परिवार वाले भी रिश्ते के लिए तैयार हैं।

मां ने भी दी हामी

कोर्ट ने युवती की मां से भी राय जानी। उन्होंने कहा कि पहले एतराज था, लेकिन अब बेटी की खुशी में ही उनकी खुशी है।

शादी से पहले होगा सुरक्षा इंतजाम

हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि शादी से एक दिन पहले प्रेमी-प्रेमिका और उनके परिवारजन यमुनानगर थाने में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएं। इसके बाद पुलिस दोनों परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराएगी और विवाह संपन्न होगा।

पूरा मामला

युवक उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) का रहने वाला है, जबकि युवती हरियाणा की है। दोनों एक-दूसरे को करीब दस साल से जानते हैं और शादी करना चाहते थे।

लेकिन युवती के परिवार की नाराज़गी के चलते मामला हाईकोर्ट पहुंचा। अब अदालत के हस्तक्षेप और सुरक्षा आदेश के बाद यह प्रेम कहानी शादी के बंधन तक पहुंचने जा रही है।