सोने के आभूषणों की सफाई के बहाने ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
उत्तरकाशी। कोतवाली पुलिस ने आभूषणों की चमक लौटाने के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने झारखंड और बिहार के तीन युवकों को बस अड्डे के एक होटल से गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ चोरी और बेईमानी से संपत्ति हासिल करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कैसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, आरोपी स्थानीय लोगों के घरों में जाकर सोने-चांदी के आभूषणों की सफाई करने का झांसा देते थे। इस दौरान वे आभूषणों पर केमिकल लगाकर असली सोना निकाल लेते और ऊपर हल्दी का लेप चढ़ाकर वापस कर देते। कुछ घंटों बाद जैसे ही हल्दी का रंग उतरता, लोगों को ठगी का एहसास होता।
शिकायत पर खुला राज
मातली निवासी गौरव रावत ने पुलिस में तहरीर दी थी कि बुधवार को कुछ लोग उनके घर पहुंचे और उनकी बुजुर्ग मां को झांसा देकर आभूषण साफ करने के नाम पर सोना निकाल ले गए। संदेह होने पर उन्होंने बेटे को बताया और फिर गुरुवार को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।
देर रात हुई गिरफ्तारी
नगर कोतवाल भावना कैंथोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच कर गुरुवार देर रात झारखंड निवासी पवन सोनी और बिहार के खन्तर मंडल व संजय कुमार को बस अड्डे के एक होटल से दबोच लिया।
अन्य जिलों में भी मुकदमे दर्ज
पुलिस ने बताया कि पवन सोनी और खन्तर मंडल के खिलाफ पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल और सतपुली थानों में धोखाधड़ी और संगठित अपराधों के मामले पहले से दर्ज हैं। पौड़ी पुलिस ने इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की हुई है।
पुलिस टीम को मिला इनाम
गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसपी की ओर से ₹5,000 का नकद पुरस्कार दिया गया है। टीम में उपनिरीक्षक विनोद पंवार, हेड कांस्टेबल संजय सैनी, रणजीत कुमार, कांस्टेबल नीरज रावत, सुनील मैठाणी और प्रेमलाल शामिल रहे।