धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसलें। कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी
देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कुल 26 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में अग्निवीरों को लेकर ऐतिहासिक फैसला लेते हुए प्रदेश की पुलिस, गृह विभाग और फॉरेस्ट भर्ती में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की घोषणा की गई। साथ ही आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी।
कैबिनेट के मुताबिक, वर्ष 2026 में लगभग 850 अग्निवीर सेवा समाप्त कर लौटेंगे, जिनको प्रदेश की विभिन्न सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी।
बैठक में धर्मांतरण कानून को और सख्त बनाने पर भी सहमति बनी। सहकारिता सेवा मंडल नीति को मंजूरी दी गई, जिससे सहकारिता संस्थाओं में सेवाओं के संचालन और पारदर्शिता में सुधार होगा।
इसके अलावा, उद्योग और निर्माण क्षेत्र के लिए नई मंजूरी दी गई, जिससे निवेश और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।