धराली आपदा: तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 5 की मौत, 190 लोगों को बचाया

धराली आपदा: तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 5 की मौत, 190 लोगों को बचाया

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के तीसरे दिन भी राहत और बचाव कार्य पूरी तेजी से जारी हैं। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। अब तक 190 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

हेलीकॉप्टर से तेज हुआ राहत अभियान

आपदा के दूसरे दिन खराब मौसम और टूटी सड़कों ने राहत टीमों को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने में कठिनाई पैदा की, जिसके बाद हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की गईं। अब UCADA के 6 छोटे हेलीकॉप्टर लगातार शटल सेवा के रूप में कार्य कर रहे हैं। गुरुवार सुबह तक 9 और लोगों का रेस्क्यू किया गया, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चिनूक और MI-17 हेलीकॉप्टर स्टैंडबाय पर हैं और मौसम अनुकूल रहा तो इनके माध्यम से भारी उपकरण और और जवानों को एयरलिफ्ट किया जाएगा।

संचार व्यवस्था बहाल, सैटेलाइट फोन चालू

एनडीआरएफ के डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने बताया कि पहले राहत दलों को संचार समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन गुरुवार सुबह से सैटेलाइट फोन काम करने लगे हैं। इससे राहत कार्यों में तेजी आई है।

सीएम धामी ग्राउंड जीरो पर, लगातार निगरानी में राहत कार्य

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को खुद धराली और हर्षिल पहुंचे और ग्राउंड जीरो पर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात की और बचाव अभियान की समीक्षा की। इसके अलावा सीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना हो रही टीमों से बात कर उनका मनोबल बढ़ाया और जरूरी निर्देश दिए।

उन्होंने सड़क, संचार, बिजली, पेयजल और खाद्यान्न आपूर्ति की शीघ्र बहाली के निर्देश दिए। बुधवार देर रात उन्होंने कैंप कार्यालय में एनडीआरएफ और आईटीबीपी अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे अभियान की समीक्षा भी की।

“विपरीत परिस्थितियों में भी राहत टीमों की निष्ठा और कार्यकुशलता आपदा प्रबंधन का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही है,” – सीएम धामी

धराली तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण, सड़कें बुरी तरह ध्वस्त

भटवाड़ी से धराली तक कई स्थानों पर सड़कें टूट चुकी हैं, कई जगहों पर भूस्खलन से रास्ते धंसे हुए हैं। इससे ग्राउंड पहुंच पर बाधा उत्पन्न हो रही है।

पीएम मोदी को दी गई आपदा की जानकारी

बुधवार को उत्तराखंड के चार सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर धराली आपदा की विस्तृत जानकारी दी। पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

पर्यटकों की आपबीती

महाराष्ट्र के जलगांव निवासी पर्यटक रूपेश मेहरा, जिन्हें धराली से रेस्क्यू किया गया, ने बताया, हम वहां फंसे हुए थे, सड़कें बंद हो गई थीं। हेलीकॉप्टर से हमें रेस्क्यू किया गया। सभी एजेंसियों ने बहुत मदद की।

हर्षिल राहत कैंप से भी रेस्क्यू जारी

गुरुवार सुबह हर्षिल राहत कैंप में रुके 9 यात्रियों को हेलीकॉप्टर से मातली लाया गया। राहत कार्य लगातार जारी है और सेना, पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोगों के साझा प्रयासों से यह अभियान लगातार आगे बढ़ रहा है।

फिलहाल की स्थिति:

  • अब तक मृतक: 5
  • रेस्क्यू किए गए लोग: 190+
  • लापता: कई
  • हेलीकॉप्टर सेवाएं: सक्रिय
  • सीएम व प्रशासन: निगरानी में अभियान
  • मौसम: अभी भी चुनौतीपूर्ण