दुःखद: गुलदार के हमले से मासूम की मौत

गुलदार के हमले से मासूम की मौत

बागेश्वर में गुलदार के हमले में मासूम बच्चे की मौत हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कल यानी शनिवार की है। धरमघर वन रेंज क्षेत्र के अंतर्गत न्याय पंचायत रावतसेरा के माणा कभड़ा गांव में एक गुलदार मां के हाथ से चार साल के मासूम उठाकर ले गया।

उस वक्त मां उसे शौच कराने के लिए शौचालय में ले जा रही थी। मां की चीख-पुकार के बाद परिवार के अन्य लोग बाहर दौड़े। खोजबीन करने के बाद पास के गधेरे में मासूम का शव बरामद किया गया।

घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। माणा कभड़ा की ग्राम प्रशासक ज्योति बोरा ने बताया कि उनके गांव की किशोर सिंह की पत्नी नीलम अपने चार साल के नैतिक बोरा को शनिवार की शाम करीब आठ बजे, दस बजे शौच कराने के लिए आंगन में बने शौचालय में ले जा रही थी।

इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे गुलदार ने मां के हाथ से मासूम को छीन लिया और नीचे फेंक दिया। मां की चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य लोग भी बाहर आए और नीचे की और दौड़ने लगे। घर के करीब 200 दूर खाई से मासूम का शव बरामद किया गया।

गुलदार ने उसके गले में गहरे जख्म किए हैं। मृतक आंगनबाड़ी में पढ़ने जाता था। पीड़ित का एक और लड़का है। वह कक्षा पांच में पढ़ता है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग, डीएफओ तथा जिलाधिकारी को दी। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं ग्रामीणों में दुख के साथ दहशत का माहौल है।