राजनीति: मोहम्मद इमरान लड़ेंगे रामपुर नगर पंचायत सीट पर चुनाव। क्या बसपा पार्टी देगी मौका?…

मोहम्मद इमरान लड़ेंगे रामपुर नगर पंचायत सीट पर चुनाव। क्या बसपा पार्टी देगी मौका?…

रुड़की। नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही एक के बाद एक नामी चेहरे सामने आ रहे है। रामपुर नगर पंचायत सीट से चेयरमेन पद की दावेदारी मे युवा दिलो की धड़कन मोहम्मद इमरान का नाम भी सामने निकलकर आया है।

सूत्र बताते है कि, बसपा पार्टी से मोहम्मद इमरान टिकट की दावेदारी कर रहे और मोहम्मद इमरान रामपुर क्षेत्र के युवाओं की दिलो की धड़कन है। जो हर वक़्त लोगो के साथ निस्वार्थ भाव से कंधे से कंधा मिलाकर खडे रहते है।

मोहम्मद इमरान अब्दुल वहीद उर्फ़ भुरा के बड़े पुत्र है जो रामपुर के ग्राम प्रधान के पद पर रहकर लोगो को अपनी सेवा दे चुके है और अब्दुल वहीद उर्फ़ भुरा रामपुर मे भुरा प्रधान के नाम से अपनी एक ख़ास पहचान रखते है।

लोगो के सुःख-दुःख मे भुरा प्रधान हमेशा सबसे पहले खडे दिखाई देते है। वहीं अब उनके पुत्र मोहम्मद इमरान रामपुर नगर पंचायत सीट पर चुनाव लड़कर लोगो की सेवा करना चाहते है।

वहीं ज़ब हमारी मोहम्मद इमरान से बात हुई तो उनका कहना है कि, उन्हें क्षेत्र की जनता पर पूरा भरोसा है कि वो उन्हें भारी मतो से वोट देकर विजयी बनाकर बनाकर अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी।

वहीं अब देखना होगा कि, बसपा पार्टी हाई कमान उनके नाम पर मुँहर लगा पाती है या नहीं।