लॉकडाउन के चलते सभी ऑटो, बस, ट्रक चालकों को 5 हजार की सहायता प्रदान करे त्रिवेन्द्र सरकार
देहरादून। लॉकडाउन के चलते सभी ऑटो, कार बस, ट्रक आदि चालक घर बैठ गए हैं। जिसके चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। आज उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद इस बात पर सवाल खड़े किए। रविन्द्र ने मुख्यमंत्री से सभी चालकों जिसमें ऑटो, कार, बस, ट्रक के लिए 5 हजार प्रति व्यक्ति आर्थिक मदद करने की मांग की है।
उन्होंने यह भी बताया कि, लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ने की भी संभावना है। ऐसे में सभी चालकों को 5 हजार रुपए दिए जाना जनहित में अति आवश्यक होगा। आप प्रवक्ता ने दिल्ली सरकार का उदाहरण देते हुए उत्तराखंड में भी सभी चालकों को आर्थिक सहायता देने की मांग की सरकार से मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि, मुख्यमंत्री के आर्थिक सहायता कोष से इसके लिए तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे सभी चालकों के सामने खड़ा यह संकट दूर हो सके।