गुड़ न्यूज़: कोरोना के चलते आम जनता की सहायता के लिए 40 हेल्पलाइन नंबर जारी

कोरोना के चलते आम जनता की सहायता के लिए 40 हेल्पलाइन नंबर जारी

 

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर आम जनता की सहायता के लिए 40 अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इसमें 13 जिलों के लिए अलग-अलग सीएमओ कंट्रोल नंबर दिए गए हैं, तो हर जिले में एक डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया है। इनके अलावा सीएम हेल्पलाइन नंबर 19051 और स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का हेल्पलाइन नंबर 5070 हेल्थ स्टेट कंट्रोल रूम नंबर 0135-2609500 तथा 104 है। तथा व्हाट्सएप्प 9412080544 है।

इसके अलावा राज्य में दो कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सेटेलाइट कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर जैसे मैदानी जिलों के लिए टोल फ्री नंबर 0133-270010 है। तथा व्हाट्सएप नंबर 8755292727 है। बाकी 10 दिनों जिलों के लिए देहरादून में सेटेलाइट कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां का टोल फ्री नंबर 01352751671/2753894 है तथा व्हाट्सएप्प नंबर 7055300910 है।

फंसे हुए बाहर के यात्रियों के लिए लेबर कंट्रोल रूम का नंबर दिया गया है यह नंबर 0135 2722100 है तथा व्हाट्सएप नंबर 9997954800 है। खाद्य सामग्री आदि की समस्याओं के लिए स्टेट कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर 18001804188 दिया गया है तथा एक एनएफएसए हेल्पलाइन नंबर 1967 है। इसके साथ ही कुमाऊं के लिए9837458330 और गढ़वाल के लिए 01352782897 भी एक एक नंबर दिए गए हैं। इसके अलावा विशेष स्थितियों में यात्रा करने के लिए ईपास की सुविधा दी गई है और इसका वेबलिंक भी जारी किया गया है।