लड़के पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाने पर युवकों ने मचा दिया हंगामा
– लड़की ने मौके पर ही रसीद किया तमाचा….
ऊधमसिंह नगर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर रोडवेज बस अड्डे के पास देर रात तीन युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए एक युवती ने एक युवक के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। आक्रोशित युवकों ने जमकर बवाल काटा।
बता दें कि, लड़की के थप्पड़ मारने के बाद आक्रोशित हुए युवकों ने आधे घंटे तक मौके पर जमकर बवाल काटा। युवकों ने कहा कि, लड़की ने बिना किसी बात के एक लड़के के गाल पर तमाचा मार दिया। युवकों का ये साफ कहना था कि, उन्होंने युवती से किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं की थी। बावजूद इसके युवती ने एक युवक के गाल पर थप्पड़ रसीद कर दिया।
आक्रोशित युवकों ने लड़की को ‘मेंटल’ कह उसे अपने दिमाग का इलाज करने तक की नसीहत दे डाली। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। युवकों और युवती में बढ़ते विवाद को देख मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर किसी तरह से पूरे मामले को शांत कराया।