बड़ी खबर: AI वीडियो विवाद! हरीश रावत के विरोध के बाद बीजेपी ने हटाया वीडियो, कांग्रेस ने तेज की माफी की मांग

AI वीडियो विवाद! हरीश रावत के विरोध के बाद बीजेपी ने हटाया वीडियो, कांग्रेस ने तेज की माफी की मांग

देहरादून। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बने कथित आपत्तिजनक वीडियो को लेकर उत्तराखंड की सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के विरोध और प्रदर्शन के बाद भारतीय जनता पार्टी को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से संबंधित वीडियो हटाने पड़े हैं।

हालांकि, कांग्रेस इस मामले में पीछे हटने को तैयार नहीं है और भाजपा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग कर रही है।

भाजपा के आधिकारिक फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) हैंडल्स पर प्रसारित किए गए AI वीडियो में हरीश रावत को मुस्लिम तुष्टिकरण करने वाला नेता दिखाया गया था, जबकि उसी वीडियो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नायक के रूप में प्रस्तुत किया गया।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक अन्य वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें हरीश रावत को पाकिस्तान का जासूस बताया गया।

इन वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताते हुए हरीश रावत ने देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। बताया गया कि उन्हें करीब चार घंटे तक थाने में बैठना पड़ा, जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद हरीश रावत ने एसएसपी देहरादून से मुलाकात की और भाजपा मुख्यालय घेराव की चेतावनी दी।

गुरुवार को हरीश रावत ने बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय का घेराव किया, जहां भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान उन्होंने लाउडस्पीकर के माध्यम से भाजपा पर तीखा हमला बोला।

मामले के तूल पकड़ने के बाद भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स से संबंधित AI वीडियो हटा दिए।

कांग्रेस प्रवक्ता सुजाता पॉल ने कहा कि भाजपा को दबाव में आकर यह वीडियो हटाना पड़ा है और यह झूठे प्रोपेगेंडा का हिस्सा था। उन्होंने मांग की कि भाजपा को इस पूरे मामले में सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

वहीं भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वीडियो किसी दबाव में नहीं हटाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कानून के दायरे में रहकर पुलिस का सहयोग किया है और आगे भी जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दिया जाएगा।

हनी पाठक ने हरीश रावत के प्रदर्शन को लेकर कहा कि उसमें कांग्रेस के अपने ही लोग नदारद रहे और पार्टी भीतर से बंटी हुई नजर आई।