हरिद्वार में सनसनी। लिफ्ट देने पर चली गोली, रिटायर्ड एयरफोर्स जवान की हत्या
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शादी समारोह में जा रहे 62 वर्षीय रिटायर्ड एयरफोर्स जवान भगवान सिंह की कार में बैठे एक अज्ञात बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त भगवान सिंह का बेटा भी कार में मौजूद था, जो इस घटना का प्रत्यक्षदर्शी है।
पूरे इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई वारदात?
बहादराबाद पुलिस के अनुसार, 29 नवंबर की रात भगवान सिंह और उनका 22 वर्षीय बेटा यशपाल रोशनाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। ज्वालापुर के पास जटवाड़ा पुल पर उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति खड़ा मिला। कार में जगह होने के कारण पिता-पुत्र ने मानवता के नाते उसे लिफ्ट दे दी।
कुछ ही दूरी चलने के बाद कार की पिछली सीट पर बैठे उस बदमाश ने भगवान सिंह के सिर पर सटी हुई गोली दाग दी। गोली लगते ही भगवान सिंह गंभीर रूप से घायल होकर सीट पर गिर पड़े।
अचानक हुई वारदात से घबराए बेटे यशपाल ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर कार रोकी, तभी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तथा घायल भगवान सिंह को अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिवार में कोहराम, पुलिस सतर्क
अचानक हुई इस हत्या से परिवार में मातम पसरा है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस ने क्या कहा?
बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि यह पूरी घटना देर रात की है। मृतक के बेटे से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया गया, मगर वह फरार हो गया।
उन्होंने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया जाएगा।


