हरिद्वार में सड़क पर संग्राम। रेस्टोरेंट के बाहर दो गुटों में ईंट–पत्थर से हमला, वीडियो वायरल
हरिद्वार के शिव मूर्ति चौक के पास रेस्टोरेंट के बाहर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और ईंट–पत्थर चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो:-
मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते सड़क पर खुलेआम बवाल में बदल गया। दोनों ओर से एक–दूसरे पर जमकर ईंट और पत्थर फेंके गए, जिससे मौके पर अफरा–तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और हालात पर काबू पाया। बवाल के दौरान कुछ समय तक क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बना रहा।
कोतवाल रितेश साह ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सड़क पर गुंडई और पत्थरबाजी करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई तय है।


