बिग ब्रेकिंग: UGC NET दिसंबर 2025 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

UGC NET दिसंबर 2025 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी किया यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का नोटिफिकेशन, 7 नवंबर तक भरे जा सकेंगे आवेदन फॉर्म

नई दिल्ली। (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है, जो कि 7 नवंबर 2025 तक चलेगी। वहीं, आवेदन पत्र में सुधार (Correction Window) का अवसर उम्मीदवारों को 10 नवंबर से 12 नवंबर 2025 तक दिया जाएगा।

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन देशभर में किया जाता है। यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है।

परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में होगी, जिसकी अवधि 180 मिनट (3 घंटे) रखी गई है और इसमें किसी प्रकार का ब्रेक नहीं होगा। यह परीक्षा हर साल दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है।

इस बार जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग (General) के उम्मीदवारों के लिए ₹1150, ओबीसी (Non-Creamy Layer) और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के लिए ₹600, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ₹325 निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

पात्रता मानदंड के तहत उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना आवश्यक है। आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST, OBC (Non-Creamy Layer), EWS और PwD को 50 प्रतिशत अंकों की छूट दी गई है।

आयु सीमा की बात करें तो JRF के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी। उम्मीदवारों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। वेबसाइट पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को सभी जरूरी जानकारी सावधानीपूर्वक भरनी होगी।

इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अंत में श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करना होगा।

एनटीए द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस परीक्षा के माध्यम से सफल उम्मीदवारों को देशभर के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर मिलता है। यूजीसी नेट परीक्षा शिक्षण योग्यता के साथ-साथ अनुसंधान फेलोशिप (JRF) प्राप्त करने का मार्ग भी प्रशस्त करती है।

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा से जुड़ी प्रमुख तिथियों में आवेदन की शुरुआत 7 अक्टूबर 2025, अंतिम तिथि 7 नवंबर 2025, और आवेदन संशोधन की तिथि 10 से 12 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

महत्वपूर्ण लिंक:

UGC NET December NotificationClick Here
UGC NET December Apply OnlineClick Here
Official Websitehttps://ugcnet.nta.nic.in/

यूजीसी नेट परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है और यह शिक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में प्रवेश के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा है। एनटीए हर साल इस परीक्षा का आयोजन जून और दिसंबर सत्रों में करता है।