चमोली के नंदानगर में आपदा, 10 लोग लापता
चमोली। जनपद चमोली के नंदानगर क्षेत्र में कुदरती आपदा ने भारी तबाही मचाई है। अब तक की जानकारी के अनुसार 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
कुन्तरी और फाली गांव में 6 आवासीय भवन पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं।
धुरमा में 4 से 5 भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं और 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
आपदा में आवासीय मकानों के साथ गौशालाओं और मवेशियों को भी भारी नुकसान हुआ है।
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने प्रभावित क्षेत्रों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और आपदा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
वहीं एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
डीएम ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और राहत व बचाव टीमों का सहयोग करें।
डीएम संदीप तिवारी ने कहा, “राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रभावित क्षेत्रों में टीमों को पूरी तरह तैनात किया गया है। नागरिक सुरक्षित रहें और प्रशासन को सहयोग दें।”

