उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, तीन जिलों में स्कूल बंद। सहस्रधारा और मसूरी मार्ग पर भूस्खलन
देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में 16 सितंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
रेड अलर्ट के मद्देनज़र देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, गैर-शासकीय, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
- देहरादून : सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
- नैनीताल : पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में संभावित भारी बारिश को देखते हुए शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद।
- पिथौरागढ़ : धारचूला, मुनस्यारी और डीडीहाट विकासखंडों के स्कूल व आंगनबाड़ी बंद। हालांकि, मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि पर ही होगी।
भूस्खलन से सहस्रधारा और मसूरी मार्ग बाधित
सोमवार आधी रात भारी वर्षा के दौरान सहस्रधारा-सलोना मार्ग पर भूस्खलन हो गया। तेज पानी और मलबा घरों में घुस गया, जिससे लोग घबराकर बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर एक-दूसरे को सतर्क किया। एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं।
इसी तरह रात साढ़े नौ बजे मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत के पास पानी वाले बैंड पर भी भूस्खलन हुआ। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
जाम में फंसे मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि बारिश से भूस्खलन हुआ है और जेसीबी मशीनों के साथ वन विभाग की टीम सड़क खोलने का प्रयास कर रही है।
प्रशासन ने नदी किनारे और संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।


 
                     
                    