NARI-2025 रिपोर्ट पर कांग्रेस का हंगामा, गोबर की हांडी लेकर BJP दफ्तर की ओर कूच
देहरादून। नेशनल एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स ऑन वूमेन सेफ्टी (NARI-2025) रिपोर्ट में देहरादून को देश के टॉप-10 असुरक्षित शहरों में शामिल किए जाने को लेकर बुधवार को महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर की ओर कूच किया और हाथों में गोबर से भरी हांडी लेकर विरोध जताया।
फव्वारा चौक के पास समर वैली स्कूल से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। वहां से आगे बढ़ने की कोशिश में कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई।
हंगामे के दौरान पुलिस ने पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, ज्योति रौतेला, प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
कांग्रेस का आरोप: महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित
प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आने के बाद महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार इजाफा हुआ है। ज्योति रौतेला ने कहा कि बीते तीन सालों में 10,000 से अधिक महिलाएं गुमशुदा हुई हैं।
जबकि 2500 से ज्यादा महिलाएं दुष्कर्म और उत्पीड़न की शिकार हुईं। अब ताजा रिपोर्ट में देहरादून को देश के असुरक्षित शहरों में शामिल किया गया है, जो राज्य में डर का माहौल पैदा करता है।
गोबर की हांडी से जताया विरोध
महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े वादे कर सत्ता हासिल की थी, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी वजह से आज महिला कांग्रेस गोबर की हांडी लेकर बीजेपी कार्यालय पहुंची है, ताकि “शुद्धिकरण” के जरिए सरकार को आईना दिखाया जा सके।