पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े डॉक्टर को किया “हाउस अरेस्ट”, देखें वीडियो….
- खुद को CID ऑफिसर बताकर की धमकी, रुपये ऐंठने की कोशिश, पुलिस से शिकायत
किच्छा। किच्छा शहर की आवास विकास कॉलोनी, जिसे पॉश इलाका माना जाता है, वहां दिनदहाड़े एक होम्योपैथिक डॉक्टर के साथ सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। डॉक्टर को उनके ही घर-क्लिनिक में बंद कर “हाउस अरेस्ट” कर लिया गया।
देखें वीडियो:-
सूत्रों के अनुसार, एक व्यक्ति क्लिनिक पहुंचा और खुद को CID ऑफिसर बताते हुए डॉक्टर पर फर्जी दवाइयां रखने, फर्जी डिग्री और जीएसटी न भरने जैसे गंभीर आरोप लगाए। इस बहाने उसने डॉक्टर और उनकी पत्नी से लंबी पूछताछ की और कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर पैसों की मांग की।
इतना ही नहीं, आरोपी ने डॉक्टर और उनकी पत्नी का मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया। जब उसे कुछ हासिल नहीं हुआ तो उसने बाहर से दरवाजा लॉक कर दिया और धमकी दी कि वह पुलिस थाने जाकर शिकायत करेगा, जिसके बाद पुलिस आकर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।
डरे-सहमे डॉक्टर ने देर रात स्थानीय लोगों की मदद से कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की।
स्थानीय निवासियों ने दिनदहाड़े इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि शहर के पॉश इलाके में इस तरह का दुस्साहस अपराधियों के हौसले बुलंद होने का संकेत है और पुलिस की गश्त व सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।