नैनीताल से 16 वर्षीय लड़की लापता, सुराग देने वालों से संपर्क की अपील। परिजन परेशान
नैनीताल। नैनीताल जिले के मल्लीताल क्षेत्र से एक किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मेधा वर्मा (उम्र 16 वर्ष), पुत्री दिव्या वर्मा, बीते 18 अगस्त 2025 की सुबह करीब 9 बजे से अपने घर विहार, मल्लीताल से रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गई।
परिवार ने हरसंभव तलाश की, लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बेटी की गुमशुदगी से परिजन बेहद परेशान हैं और मां की हालत लगातार बिगड़ रही है।
परिवार की ओर से अपील की गई है कि यदि किसी भी व्यक्ति को इस लड़की के बारे में कोई जानकारी हो या वह कहीं दिखाई दे, तो तत्काल परिवार से संपर्क करें या नज़दीकी पुलिस थाने को सूचना दें।
- संपर्क नंबर: 7830565202
- पता: मल्लीताल, नैनीताल
परिवारजन का कहना है कि उनकी बेटी का सुरक्षित वापस आना ही इस समय सबसे बड़ी उम्मीद है। आसपास के लोगों से भी बच्ची की तलाश में सहयोग की अपील की गई है।