उत्तरकाशी के धनारी क्षेत्र में बड़ा हादसा, मैक्स वाहन पर पेड़ गिरने से 6-7 लोग घायल
उत्तरकाशी। जिले के धनारी क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। पिपली के पास सड़क किनारे खड़ा एक पेड़ अचानक गिरकर वहां से गुजर रहे मैक्स वाहन पर आ गिरा। इस हादसे में वाहन सवार 6 से 7 लोगों के घायल होने की सूचना है।
सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ टीम और 108 आपातकालीन सेवा मौके के लिए रवाना हो गई हैं। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पेड़ गिरने की घटना अचानक हुई, जिससे वाहन में बैठे लोगों को बचने का मौका ही नहीं मिला। फिलहाल घायलों की पहचान और उनकी स्थिति को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
प्रशासन ने घटनास्थल के आसपास आवाजाही को नियंत्रित कर दिया है ताकि राहत कार्य में बाधा न आए।