बड़ी खबर: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

गुरुग्राम। मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर शनिवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर पर करीब 12 राउंड गोलियां चलाईं। घटना सुबह साढ़े पांच बजे से छह बजे के बीच की है। फायरिंग के दौरान एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे।

पुलिस के अनुसार, तीन बदमाश बाइक से आए थे। इनमें से दो ने एल्विश यादव के घर के ग्राउंड और पहले फ्लोर पर फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए। घटना के वक्त घर पर उनका केयर टेकर और परिवार के कुछ सदस्य मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। एल्विश यादव घर के दूसरे और तीसरे फ्लोर पर रहते हैं।

फिलहाल एल्विश यादव या उनके परिवार की ओर से पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने घटनास्थल से कई सबूत जुटाए हैं और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, हालांकि कानूनी प्रक्रिया के तहत प्राथमिक जांच जारी है।

राहुल फाजिलपुरिया पर भी हुआ था हमला

गौरतलब है कि हाल ही में एल्विश यादव के करीबी और मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग की गई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे।

हमले के बाद राहुल ने सार्वजनिक रूप से सफाई देते हुए कहा था कि उनका कथित गैंगस्टर दीपक नांदल से कोई वित्तीय लेन-देन नहीं है और 5 करोड़ रुपये की कहानी पूरी तरह से झूठी है।

पुलिस दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों फायरिंग की घटनाओं के पीछे एक ही गैंग है या नहीं।