बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट। 7 अगस्त को इन जिलों में स्कूल बंद

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट। 7 अगस्त को इन जिलों में स्कूल बंद

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का कहर मंडराने लगा है। भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले 18 से 24 घंटों के लिए भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने उत्तरकाशी, चमोली और पौड़ी गढ़वाल में 7 अगस्त 2025 को सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पूर्व निर्धारित परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएंगी।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों में अगले 24 घंटों में भारी वर्षा, आंधी और बादल फटने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों के किनारे जाने से बचने और अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है।

गौरतलब है कि बीते दिनों राज्य के कई हिस्सों में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से जानमाल का नुकसान हुआ है। इन परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है और आम जनता से अपील कर रहा है कि वे मौसम संबंधी अद्यतन सूचनाओं पर ध्यान दें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

देखें आदेश:-