उत्तरकाशी में कुदरत का कहर। धराली गांव में बादल फटने से तबाही, अब तक 4 की मौत, कई लापता
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार दोपहर बादल फटने की घटना ने जनजीवन को झकझोर कर रख दिया। हादसे में अब तक 4 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोगों के लापता होने की खबर है।
देखें वीडियो:-
गांव का एक हिस्सा मलबे और पानी के तेज बहाव में बह गया है। स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं, वहीं राज्य और केंद्र सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए त्वरित मदद के निर्देश दिए हैं।
बादल फटने की घटना और सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना मंगलवार को दोपहर करीब 2:45 बजे धराली गांव में घटी, जो हर्षिल आर्मी कैंप से करीब 4 किलोमीटर दूर स्थित है। बताया गया कि घटना के लगभग 10 मिनट बाद सेना की टुकड़ी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
सेना के लगभग 150 जवानों ने तत्परता दिखाते हुए 15 से 20 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। इसके साथ ही एसडीआरएफ, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर राहत एवं बचाव अभियान चला रही हैं।
जलस्तर बढ़ा, मलबे में तब्दील हुआ धराली बाजार
मंगलवार दोपहर लगभग 1:40 बजे खीर गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ा, जिससे धराली बाजार क्षेत्र में भारी मलबा और पानी भर गया। घरों, दुकानों और सड़कों पर केवल कीचड़ और तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, टूरिस्ट सीजन और चारधाम यात्रा के चलते यहां बाहरी लोगों की संख्या भी अधिक थी, जिससे फंसे हुए लोगों की संख्या का सटीक आकलन अभी नहीं हो पाया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी, प्रशासन सतर्क
उत्तरकाशी प्रशासन ने राहत और जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
- DEOC उत्तरकाशी: 01374-222126, 222722
- मोबाइल नंबर: 9456556431
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की संवेदना, मुख्यमंत्री घटनास्थल पर रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, “उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं।”
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख जताया और मुख्यमंत्री से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों को तत्काल राहत कार्यों में जुटने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने स्थगित किया अपना दौरा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर तत्काल देहरादून लौटने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि धामी ने प्रधानमंत्री को राहत कार्यों की स्थिति से अवगत कराया और बताया कि SDRF, सेना एवं अन्य एजेंसियां संयुक्त रूप से राहत कार्य चला रही हैं।
स्थिति पर नजर
- मृतकों की संख्या: 4 (अब तक पुष्टि)
- लापता लोगों की संख्या: अज्ञात (अनुमानित कई)
- राहत एजेंसियां: सेना, SDRF, NDRF, स्थानीय प्रशासन
- हेल्पलाइन: 01374-222126, 222722, 9456556431
यह घटना न केवल उत्तराखंड के पहाड़ों में कुदरत की भयावहता का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आपदा प्रबंधन और बचाव तंत्र कितनी तत्परता से कार्य करता है। अभी भी कई लोग लापता हैं, और मौसम की स्थिति को देखते हुए राहत कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।