बिग ब्रेकिंग: उत्तरकाशी आपदा के दृष्टिगत तीन IAS अधिकारियों की आपात तैनाती। आदेश जारी

उत्तरकाशी आपदा के दृष्टिगत तीन IAS अधिकारियों की आपात तैनाती। आदेश जारी

देहरादून/उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत भटवाड़ी विकासखंड के ग्राम धराली क्षेत्र में अचानक आई भीषण प्राकृतिक आपदा के मद्देनज़र राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्यों को तेज़ी और समन्वय के साथ संचालित करने हेतु तीन वरिष्ठ IAS अधिकारियों की तात्कालिक तैनाती के आदेश जारी किए हैं।

राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिन अधिकारियों की तैनाती की गई है, वे निम्नलिखित हैं:-

  • अभिषेक रुहेला (IAS – 2015)
  • मेहरबान सिंह बिष्ट (IAS – 2016)
  • गौरव कुमार (IAS – 2017)

तीनों अधिकारी आपसी समन्वय से उत्तरकाशी जिला प्रशासन के साथ मिलकर राहत एवं पुनर्वास कार्यों को अंजाम देंगे। शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अधिकारी तत्काल उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान करें और प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर अपना कार्यभार संभालें।

इस आदेश को संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह पंवार द्वारा जारी किया गया है। आदेश की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री कार्यालय, राज्यपाल सचिवालय, आपदा प्रबंधन विभाग तथा अन्य सभी संबंधित विभागों को भेज दी गई है ताकि राहत कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो।

गौरतलब है कि 5 अगस्त की सुबह धराली गांव में बादल फटने जैसी आपदा में कई घर ध्वस्त हो गए, जन-धन की भारी क्षति हुई, और राहत कार्यों की गंभीर आवश्यकता बनी हुई है।

Brightpost.in आप तक आगे की सभी अहम अपडेट्स पहुंचाता रहेगा।