रुड़की में सनसनीखेज वारदात। बुजुर्ग की मंदिर के पास बेरहमी से हत्या, हाथ काटा, चाकुओं से गोदा
रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। टोडा कल्याणपुर गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग कंवरपाल की मंदिर के पास चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं, उनका एक हाथ भी काट दिया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
परिजनों ने बताया कि कंवरपाल दोपहर से लापता थे। जब वे उन्हें ढूंढने निकले, तो गांव के मंदिर के पास उनका खून से लथपथ शव पड़ा मिला। शरीर पर चाकुओं के कई गहरे घाव थे, खासतौर पर पीठ और गले पर। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
घटना की सूचना मिलते ही रुड़की सीओ नरेंद्र पंत मौके पर पहुंचे। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। प्राथमिक जांच में हत्या की वजह पुरानी रंजिश सामने आई है।
पुलिस का बयान
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया,
“बुजुर्ग की हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई है। प्रारंभिक जांच में रंजिश की बात सामने आई है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।”
बताया गया है कि कंवरपाल का बेटा सीमा सुरक्षा बल (BSF) में तैनात है। परिवार इस जघन्य हत्या से सदमे में है।