उत्तराखण्ड में नौकरियों की बहार, UKSSSC ने किया परीक्षा कैलेंडर जारी
देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य के युवाओं के लिए बड़ी राहत और तैयारी का मौका देते हुए आगामी भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी इस शेड्यूल के अनुसार, 8 अगस्त से लेकर 10 नवंबर 2025 तक विभिन्न विभागों में समूह-ग (Group-C) के अंतर्गत कई पदों पर लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
यह परीक्षा कैलेंडर लंबे समय से परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे अब उन्हें अपनी तैयारी को व्यवस्थित ढंग से अंतिम रूप देने का पर्याप्त समय और दिशा मिल गई है।
परीक्षा कार्यक्रम में कृषि अधिकारी, सहायक लेखाकार, औषधि निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी (VDO), पटवारी/लेखपाल, और सहायक विकास अधिकारी (ADO) जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।
आयोग के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आयोजित करने के लिए सभी जिलों में प्रशासन से समन्वय स्थापित किया जा रहा है।
प्रमुख तिथियाँ
- 08 अगस्त: सहायक कृषि अधिकारी
- 21 सितंबर: स्नातक स्तर परीक्षा (VDO, पटवारी आदि)
- 05 अक्टूबर: सहकारिता निरीक्षक व ADO
- 10 नवंबर: अंतिम भर्ती परीक्षा (अनुमानित)
सुझाव
- अभ्यर्थी UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर विस्तृत परीक्षा कैलेंडर और सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।