पंचायत चुनाव से पहले अवैध हथियार सप्लायर धरा, 8 पिस्टल और 16 मैगजीन बरामद
रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
रुद्रपुर, ऊधमसिंहनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिले की पुलिस और एसटीएफ सतर्कता बरत रही है। इसी क्रम में गुरुवार सुबह रुद्रपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक हथियार सप्लायर को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में डीएसपी आर.बी. चमोला और एसटीएफ निरीक्षक एम.पी. सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर काशीपुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाया।
इसी दौरान भगवाला, थाना रुद्रपुर निवासी खजान सिंह पुत्र गुरचरण सिंह को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए।
16 मैगजीन और 8 पिस्टल बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने 32 बोर की पांच पिस्टल, 30 बोर की तीन पिस्टल, कुल 8 अवैध हथियार और 16 मैगजीन बरामद की हैं।
पूछताछ में खजान सिंह ने बताया कि यह हथियार मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से सरताज नामक अवैध हथियार तस्कर से खरीदे गए थे, जिन्हें वह काशीपुर सप्लाई करने जा रहा था।
पुराना अपराधी है खजान सिंह
पुलिस जांच में सामने आया है कि खजान सिंह पूर्व में भी लूट और हथियार तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। पंचायत चुनाव के मद्देनजर इस गिरफ्तारी को एक बड़ी और सराहनीय सफलता माना जा रहा है।
कार्रवाई में शामिल टीम
इस संयुक्त कार्रवाई में एसएसआई नवीन बुधानी के साथ-साथ कांस्टेबल दीपक भट्ट, सुरेंद्र सिंह, दीप चंद्र, प्रवीण गोस्वामी और संजय कुमार शामिल रहे।