बिग ब्रेकिंग: देहरादून समेत अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट। कहीं मार्ग बंद तो कहीं उफनाये नाले, सड़कें जलमग्न

देहरादून समेत अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट। कहीं मार्ग बंद तो कहीं उफनाये नाले, सड़कें जलमग्न

देहरादून। उत्तराखंड में ब्रेकलेस बारिश का दौर जारी है। पर्वतीय इलाकों में आज (बृहस्पतिवार) भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। देहरादून में भारी बारिश को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 10 जुलाई को बंद रहेंगे।

बीते रोज यानी मंगलवार को मूसलाधार बारिश ने प्रदेश भर में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। जनपद नैनीताल में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई।

जनपद के हल्द्वानी में बारिश का यह हाल था कि अधिकारियों के सारे दावे पानी में मिल गए। जगह-जगह चौक नालियों की वजह से पानी सड़कों पर दिखाई दिया जिसकी वजह से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

लगातार हो रही बारिश के चलते बरसाती नाले और नदियां उफान पर है। वहीं प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की जा रही है। पार्वतीय इलाकों में यात्रा न करने की हिदायत दी गई है।

नैनीताल जनपद में झमाझम बारिश, कई मार्ग बाधित हल्द्वानी में उफनाए नाले, सड़कें जलमग्न

नैनीताल जनपद में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है, जबकि कई मोटर मार्गों पर यातायात बाधित हो गया है।

हल्द्वानी में सर्वाधिक 96.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।

नैनीताल में 70.0 मिमी, रामनगर में 4.0 मिमी, धारी में 14.6 मिमी, श्री कैचीधाम में 2.0 मिमी व बेतालघाट में 3.0 मिमी वर्षा हुई।

बारिश से हल्द्वानी शहर में उफनाए नाले, जलभराव से जनजीवन प्रभावित

लगातार बारिश के चलते हल्द्वानी के देवगढ़ी नाले और रकसिया नाले ने उफान पकड़ लिया है। इन नालों के ओवरफ्लो होने से नैनीताल रोड तिकोनिया चौराहा, वर्कशॉप लाइन, डीएफओ कार्यालय, दमुआदूंगा शिवपुरी आदि क्षेत्र की सड़कों पर जलभराव देखने को मिला।

लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे, राहगीर व दोपहिया वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हलांकि जगह जगह जलभराव के बाद निगम की टीम एक्टिव हो गयी।लेकिन बारिश ने सिस्टम को आइना दिखा दिया।

बाधित मार्गों की सूची (07 मार्ग बंद

  1. रामनगर-भण्डारपानी राज्य मार्ग-71
  2. गर्जिया-बेतालघाट राज्य मार्ग-62
  3. फतेहपुर-पीपल अडिया (ग्रामीण मार्ग)
  4. फतेहपुर-बेल मोटर मार्ग
  5. देवली-महतोली मोटर मार्ग
  6. हरीशताल मोटर मार्ग
  7. खुजेटी-भोनरा मोटर मार्ग, लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग खोलने की कार्यवाही जारी है।

वर्तमान में विद्युत और जलापूर्ति सामान्य बनी हुई है। नदी-नालों की स्थिति सामान्य बताई गई है, परन्तु हल्द्वानी के नाले चेतावनी के संकेत दे रहे हैं।

आपातकालीन संपर्क:

  • फोन: 05942-231178 / 231179
  • टोल फ्री नंबर: 1077
  • ईमेल: [email protected]

अपील की गयी है कि लोग अनावश्यक रूप से नालों, जलभराव क्षेत्रों व बंद मार्गों की ओर न जाएं और जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।