बड़ी खबर: पुलिसकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

पुलिसकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड। पुलिस कर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबर अल्मोड़ा से है। अल्मोड़ा नगर के लिंक रोड थपलिया में सड़क से करीब 100 मीटर नीचे एक मकान के पीछे एक गली में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया।

क्षेत्र के लोगों से शव पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त पुलिस लाइन अल्मोड़ा में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई।

पुलिस के अनुसार, मूलरूप से बागेश्वर निवासी 2007 बैच के सिपाही अनिल रावत (38) का कुछ दिन पूर्व ही जिला ऊधमसिंह नगर से अल्मोड़ा ट्रांसफर हुआ था अनिल वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात थे।

लेकिन यहां से भी उनका ट्रांसफर बागेश्वर हो गया था। बागेश्वर में तैनाती से पहले ही सिपाही का शव थपलिया के पास पड़ा मिला तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने बताया कि पुलिस कर्मी का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस जांच शुरू कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।