खेत में काम कर रही महिला को गुलदार ने बनाया निवाला
रुद्रप्रयाग। मानव और वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं एक और दुखद खबर सामने आई है। मंगलवार को गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे मार डाला।लोगों के पहुंचने तक गुलदार महिला का शव क्षत-विक्षत कर भाग गया।
रुद्रप्रयाग में जखोली ब्लॉक के देवल गांव में एक महिला को गुलदार ने मार डाला। महिला घास लेने के लिए खेतों में गई थी, कि घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। तीन दिन में गुलदार ने दूसरी महिला पर हमला किया है।
मंगलवार शाम करीब पांच बजे घर से कुछ ही दूर खेतों में घास लेने गई 77 वर्षीय सर्वेश्वरी देवी पत्नी इंद्र दत्त उनियाल पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार महिला को काफी दूर तक घसीटकर ले गया।
आसपास काम कर रही महिलाओं ने शोर मचाया तो ग्रामीण वहां पहुंचे, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया।
ग्रामीणों के मुताबिक तीन महीनों से गांव में दो गुलदार एक साथ घूम रहे हैं। गुलदार के चार हमलों में महिलाएं घायल हुई, जबकि अब महिला की जान चली गई।