बिग ब्रेकिंग: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ICU में भर्ती, अचानक बिगड़ी तबियत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ICU में भर्ती, अचानक बिगड़ी तबियत

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण डॉक्टरों ने आईसीयू में शिफ्ट किया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, हरीश रावत को कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थीं, जिसके बाद मंगलवार देर रात उनकी स्थिति बिगड़ गई।

डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन फिलहाल वे चिकित्सा टीम की कड़ी निगरानी में रहेंगे। उत्तराखंड के कई नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। हरीश रावत प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं और उनकी राजनीतिक सक्रियता लगातार बनी रही है।