वीडियो: प्रीपेड मीटर को देख फूटा विधायक जी का गुस्सा, सड़क पर पटककर तोड़ा। देखें वीडियो….

प्रीपेड मीटर को देख फूटा विधायक जी का गुस्सा, सड़क पर पटककर तोड़ा। देखें वीडियो….

रिपोर्ट- दिलीप अरोरा

किच्छा। कांग्रेस पार्टी के किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ की मीटर तोड़ने की वीडियो चर्चाओ मे आ गयी हैं। जिस तरह उन्होंने निकाय चुनाव मे भी बार बार कांग्रेस प्रत्याक्षियों के समर्थन मे रैलियों मे कहा था की मैं किच्छा विधान सभा मे प्रीपेड विधुत मीटर नहीं लगाने दूंगा।जब तक मैं हूँ तब तक मीटर यहां नहीं लगेंगे।

देखें वीडियो:-

आज किच्छा विधान सभा के शंकर फार्म स्थित गांव मे जैसे ही बिजली विभाग के लोग प्रीपेड मीटर लगाने पहुचे तो इस पर किच्छा विधायक का पारा भी चढ़ गया उन्होंने ना सिर्फ मीटर लगाए जाने का विरोध किया बल्कि उन्होंने विधुत प्रीपेड मीटर को बॉक्स से निकाल कर सड़क पर दे पटका और पटक-पटक कर अपना विरोध भी दर्ज कराया।

वीडियो मे कही कही वह ईंट से मीटर तोड़ते हुए भी दिख रहे हैं।अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं औऱ सुर्खियों मे भी बानी हुई हैं।