बिग ब्रेकिंग: Bank Of Baroda ने खोला नौकरी का पिटारा। 459 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Bank Of Baroda ने खोला नौकरी का पिटारा। 459 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Bank Of Baroda Recruitment 2024: बैंक में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में मैनेजर, सीनियर एवं जूनियर UI/UX डिजाइनर समेत विभिन्न पदों पर 459 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 2 जुलाई 2024 तक जारी रहेगी।

ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए पात्रता की जांच अवश्य कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।

ऐसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर करियर पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Current Opportunities में भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा और यहां Apply Online लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अगले पेज पर सेलेक्ट में आईटी प्रोफेशनल चुन लें।
  • इसके बाद आप दी गई सभी डिटेल सही- सही भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
  • अंत में उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये (+ अन्य चार्जेस) जमा करना होगा होगा।
  • एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये (+अन्य चार्जेस) तय किया गया है।
  • आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिये जमा किया जा सकता है।

इस भर्ती के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा में कुल 459 रिक्त पदों पर नियक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।