गजब: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की गुणवत्ता को लेकर भाजपा विधायक ने ही कर डाली शिकायत। पढ़ें….

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की गुणवत्ता को लेकर भाजपा विधायक ने ही कर डाली शिकायत। पढ़ें….

देहरादून। जैसे जैसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अपने अंतिम दौर में जाता जा रहा है वैसे वैसे देहरादून स्मार्ट सिटी से जुड़े विवाद भी बढ़ते जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी के तत्कालीन CGM के बाद अब भाजपा विधायक ने भी स्मार्ट सिटी के कार्यों, टेंडर अलॉटमेंट व कार्यों की गुणवक्ता को लेकर लिखित शिकायत की है।

   

बता दें कि राजपुर विधानसभा से भाजपा विधायक खजान दास ने पिछले वर्ष केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी विकास को पत्र लिख देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों के गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे।

उन्होंने अपने पत्र में स्मार्ट सिटी द्वारा अलॉट किये हए 4 कार्यों के टेंडर प्रक्रिया को लेकर भी कई सवाल खड़े किए हैं। उनके अनुसार 38 करोड़ ₹ के कार्य बिना टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण करें स्मार्ट सिटी के मुख्य परियोजना प्रबंधक ने प्राइवेट कंपनियों से सांठ-गांठ कर अलॉट कर दिए।

इस पत्र के क्रम में अब केंद्र ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिख इस प्रकरण पर कार्यवाही करने व प्रकरण की आख्या मुहैया कराने के लिए कहा है।

हैरत की बात यह है कि केंद्र द्वारा भेजा गया यह पत्र न जाने कैसे कुछ माह से शासन के फाइलों के बीच दबा रहा जिस कारण अब केंद्रीय शहरी विकास विभाग को पुनः एक रिमाइंडर पत्र भी भेजना पड़ा है।

जिसके एवज में अब जाकर शासन ने पत्र जारी कर निदेशक शहरी विकास विभाग को प्रकरण की जांच करने व अपनी आख्या शासन को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।