खनन विभाग का गजब कारनामा। बगैर कांटे के खनन पट्टा संचालित, खनन कारोबारियों की पौ बारह
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
पौड़ी। मामला जनपद पौड़ी के पौड़ी तहसील का है,जहा नायर नदी के स्थिति विलखेत में एक खनन विभाग द्वारा एक उपखनिज के लिए पट्टा आवंटित हुआ है। जहां बिना मानकों के बड़ी मात्रा में उपखनिज उठाया जा रहा है, जिसमे जिले के खनन अधिकारी की अहम भूमिका नजर आ रही है।
बता दें कि, ग्राम बिलखते के स्थित नायर नदी में इन दिनों के खनन का पट्टा चल रहा है, जिसमे खनन कारोबारी द्वारा जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। खनन कारोबारी बिना कांटे के ओवरलोड गाड़िया दौड़ा रहा है।
जिसमे खनन कारोबारी ने न जाने अब कितना घन मीटर उपखनिज नायर नदी से उठा लिया है। मगर खनन विभाग कुम्भकर्ण की नींद सोया हुआ है।
क्योकि यहाँ पर जो धर्म कांटा लगा हुआ है उसमें या तो उड़ कर जाया जा सकता है या फिर उछलकर, जो कि शायद उपखनिज भरे डम्पर नही जा सकते।
इस मामले में हमारे द्वारा जब खनन अधिकारी पौड़ी रवि नेगी से पूछा गया तो उनका कहना था कि, सब इसी तरह चलता है और सब ठीक चल रहा है।
इससे साफ लगता है कि, किस प्रकार से खनन माफिया और खनन अधिकारी आपसी तालमेल से राज्य सरकार को करोड़ो का चूना लगा रहे हैं।