अपडेट: अब ऑनलाइन होंगे सभी पेंशन योजनाओं के आवेदन। जानिए सही तरीका

अब ऑनलाइन होंगे सभी पेंशन योजनाओं के आवेदन। जानिए सही तरीका

आगामी 1 अप्रैल से नैनीताल जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित सभी पेंशन योजनाओं के आवेदन ऑनलाइन हो जाएंगे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर गिलड़ियाल ने जिले के सभी एसडीएम और बीडीओ को आवेदन ऑनलाइन करने के लिए पत्र लिखा है।

जानकारी के मुताबिक समाज कल्याण विभाग की ओर से अवगत कराया गया है कि, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संचालित समाज कल्याण विभाग की सभी पेंशन अनुदान योजनाओं में आवेदक की ओर से विभागीय पोर्टल पर स्वयं ऑनलाइन आवेदन भरने की व्यवस्था कर दी गई है।

लिहाजा वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, किसान पेंशन, तीलू रौतेली पेंशन, परित्यक्ता पेंशन, बोना पेंशन, शादी अनुदान, दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान के आवेदन ऑनलाइन करने की सुविधा हो गई है।

लिहाजा अब यह सभी आवेदन ऑनलाइन होंगे अब तक आवेदन पत्र ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से जमा किए जा रहे हैं। लेकिन 31 मार्च तक ही ऑफलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की सुविधा दी गई है।

1 अप्रैल से योजनाओं में विभागीय पेंशन पोर्टल ssp.uk.gov.in अपनी सरकार पोर्टल और उमंग मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन जमा होंगे।