बड़ी खबर: होली के मद्देनजर अलर्ट मोड पर आबकारी विभाग। दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें, कई हजार लीटर लहन नष्ट

होली के मद्देनजर अलर्ट मोड पर आबकारी विभाग। दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें, कई हजार लीटर लहन नष्ट

 

रिपोर्ट- वंदना गुप्ता

हरिद्वार। होली के त्यौहार को देखते हुए हरिद्वार जिला आबकारी विभाग अलर्ट मोड़ पर है। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिससे होली के त्योहार में कोई भी अप्रिय घटना ना घटित हो।

शहरी और देहात क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा कई टीमें बनाई गई है, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज किये गए है। साथ ही कई हजार लीटर लहन भी नष्ट की गई है, तो वही आबकरी विभाग शराब के ठेकों पर भी नजर बनाए हुए हैं।

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा का कहना है कि, होली को देखते हुए हमारे द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है, जिसमें आबकारी विभाग द्वारा 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज कर कई हजार किलो लहन को नष्ट किया गया है।

आबकारी विभाग लोगों को जागरूक भी कर रहा है कि, वह अवैध शराब ना खरीदें। क्योंकि इसमें मिलावट हो सकती है, जान भी जा सकती है। इनका कहना है कि, हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब के कई अड्डे हैं उनको नष्ट करने की कार्रवाई आबकारी विभाग द्वारा की जा रही है।

इसके लिए पूरे जिले में चार टीमें दिन-रात कार्य कर रही है। आबकारी विभाग के पास अवैध शराब पर पूर्णता रोक लगाने की बड़ी चुनौती है। मगर हमारे द्वारा लगातार इस पर कार्य किया जा रहा है।