बड़ी खबर: राजकीय मेडिकल कालेज में रैगिंग। पीजी के सीनियर के छात्रों पर लगा अर्थदंड

राजकीय मेडिकल कालेज में रैगिंग। पीजी के सीनियर के छात्रों पर लगा अर्थदंड

हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कालेज ने रैगिंग के मामले में कार्रवाई की है। पीजी के सीनियर के छात्रों पर 25-25 हजार रुपये अर्थदंड लगाने के साथ ही भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों की रैगिंग मामले में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। करीब तीन घंटे चली बैठक में कमेटी ने दोनों पक्षों को सुना। इसके बाद पीजी के चार सीनीयर छात्रों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

जुर्माना एक हफ्ते में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे छात्रों ने यूजीसी की एंटी रैगिंग वेबसाइट में रैगिंग की शिकायत की थी।

इसमें उन्होंने सीनियर चार छात्रों पर अतरिक्त काम का दबाव बनाने और गाली-गलौज करने की शिकायत की। एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी छात्रों ने यूजीसी को भेजी थी।

यूजीसी ने मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से कार्रवाई करने को कहा। शनिवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें पीजी प्रथम वर्ष समेत आरोपी सीनियर चार छात्रों के दोनों पक्षों को सुना गया।

कमेटी यूजीसी और एनएमसी के एक्ट के अनुसार चारों छात्रों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया है। साथ ही एक हफ्ते में जुर्माना राशि जमा करने को कहा है।

यूजीसी ने मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से कार्रवाई करने को कहा। शनिवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें पीजी प्रथम वर्ष समेत आरोपी सीनियर चार छात्रों के दोनों पक्षों को सुना गया।

कमेटी यूजीसी और एनएमसी के एक्ट के अनुसार चारों छात्रों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया है। साथ ही एक हफ्ते में जुर्माना राशि जमा करने को कहा है।